NCHM JEE 2026: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHMJEE) में आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू कर दी है। इसीलिए जो भी व्यक्ति होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है वह अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तौर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
बताते चलें कि NCHM JEE 2026 में आवेदन करने के लिए 25 जनवरी 2026 की अंतिम तिथि तय की गई है। इसीलिए सभी उम्मीदवारों के लिए यही सलाह है कि वह तय समय से पहले ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
Application Fees For NCHM JEE 2026
NCHM JEE 2026 में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस रहेगी। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹1000 की एप्लीकेशन फीस रहेगी। ईडब्ल्यूएस के लिए 700 रुपये की एप्लीकेशन फीस रहेगी।एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 450 रुपये रहेगी।
NCHM JEE 2026 Exam Pattern
NCHM JEE 2026 की परीक्षा 25 अप्रैल 2026 को आयोजित होगी। जो सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 1:00 तक रहेगी। इस परीक्षा में लोगों से न्यूमेरिकल एबिलिटी एवं एनालिटिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, करंट अफेयर्स और इंग्लिश सब्जेक्ट से जुड़े हुए 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। एग्जाम में हर एक सही आंसर के लिए चार अंक और हर एक गलत आंसर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
NCHM JEE 2026 Eligibility
NCHM JEE 2026 परीक्षा में शामिल होने के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।
How To Apply For NCHM JEE 2026?
जो भी उम्मीदवार नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- सबसे पहले तो आपको आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/nchm-jee पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होता है।
- अब वहां पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
- बाद में जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद में एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर देना है।
- फिर इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लेना है।