UPSC का इंटरव्यू जिसको हम पर्सनैलिटी टेस्ट भी कहते हैं। सिविल सेवा परीक्षा का सबसे ज्यादा जरूरी और मुश्किल फेज यही माना गया है। इस स्टेज पर तो पहुंचने वाले कई सारे उम्मीदवारों के मन में सवाल उठता है कि बोर्ड क्या पूछता है। सवाल कितने होते हैं और इंटरव्यू कैसा होता है। लेकिन असल में यह इंटरव्यू सिर्फ किताबी ज्ञान का नहीं होता है बल्कि आपकी सोच से लेकर बिहेवियर और डिसीजन लेने की क्षमता को भी रखने के लिए लिया जाता है।
UPSC का इंटरव्यू किसी पैटर्न में बँधा नहीं होता है। इसमें ना तो सवालों की कोई संख्या होती है और ना ही इसमें सिर्फ रटा हुआ ज्ञान देखने को मिलता है। यहां पर कैंडिडेट की इमानदारी से लेकर लॉजिक, प्रशासनिक समझ और प्रेशर में सोने की क्षमता को देखा जाता है।
UPSC का इंटरव्यू एक कमरे में होता है। जहां पर एक चेयरपर्सन और तीन से चार सदस्य बैठे रहते हैं। जिनको बोर्ड कहा जाता है। इंटरव्यू वाले कमरे में माहौल बहुत ही ज्यादा गंभीर होता है। जिसको देखकर काफी सारे लोग तो घबरा भी जाते हैं। लेकिन बोर्ड द्वारा उम्मीदवार को कंफर्टेबल करवाने की कोशिश भी होती है। जिससे कि उसकी असली पर्सनालिटी सामने आ पाए।
वहीं दूसरी तरफ इंटरव्यू के वक्त ध्यान रखना पड़ता है कि जब भी उम्मीदवार का नाम पूछते हैं तो दरवाजा खटखटाकर परमिशन भी मांगनी पड़ती है। इसके बाद में परमिशन मिलने पर अंदर जाकर समय के अनुसार ही अभिवादन करना पड़ता है। जैसे उम्मीदवार को गुड मॉर्निंग या गुड आफ्टरनून कहना पड़ता है। वही बैठने के लिए थैंक यू सर या मैडम कहना पड़ता है। यही मैनर्स को दिखाती है।
Read More: KVS NVS Exam City Slip 2025: टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए ऐसे करें एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड
यहां पर उम्मीदवार से बोर्ड द्वारा उसका नाम, नाम का अर्थ, परिवार, होमटाउन और बैकग्राउंड से जुड़े हुए सवाल भी पूछे जाते हैं। इन सवालों से बोर्ड आपकी सोच और कॉन्फिडेंस को समझने की भी कोशिश करता है।
ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट से लेकर पसंदीदा टॉपिक, प्रोजेक्ट या फिर बेसिक कॉन्सेप्ट पर भी सवाल किया जाता है। साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से लेकर सरकारी नीतियों और उन पर अपनी राय भी पूछी जाती है।
इंटरव्यू में काल्पनिक परिस्थितियों भी बनाई जाती है जिससे कि देखा जा सके कि आप किसी मुश्किल हालात में किस तरीके से फैसला लेंगे और कैसी प्रतिक्रिया देंगे। साथ ही सवालों की कोई भी तय संख्या नहीं होती है। आमतौर पर देखा जाए तो 15 से 20 या फिर उससे भी ज्यादा सवाल किए जाते हैं। कई बार तो एक जवाब से ही अगला सवाल निकाल कर आ जाता है।