JEE Mains 2026: जल्दी ही शुरु होने वाले हैं जेईई मेन सेशन-1 के रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा

JEE Mains 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से हाल ही में जेईई मेन एग्जाम शेड्यूल को जारी कर दिया गया है। लेकिन अब इसी बीच सभी उम्मीदवारों को जेईई मेन सेशन-1 रजिस्ट्रेशन शुरू होने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। एनटीए की तरफ से जेईई मेन सेशन-1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्दी ही शुरू हो जाएंगे। जिन भी उम्मीदवारों को जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा में भाग लेना है, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

अक्टूबर में ही शुरू हो जाएगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

एनटीए की तरफ से जेईई मेन सेशन-1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अक्टूबर के अंत में शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पहले चरण की परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच में होगी।

ऐसे करना है जेईई मेन सेशन-1 में रजिस्ट्रेशन

एनटीए की तरफ से जेईई मेन सेशन-1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो जब एक्टिव हो जाएगा तो उम्मीदवार यहां पर बताए हुए स्टेप्स की सहायता से खुद ही रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

  1. इसके लिए सबसे पहले तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. इसके बाद में वेबसाइट के होम पेज पर जेईई मेन सेशन-1 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है।
  3. रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो भी डिटेल मांगी जाएगी उसको भरना है।
  4. इसके बाद एजुकेशन क्वालीफिकेशन और एप्लीकेशन फीस भरनी है।
  5. जब फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लेना है।

Leave a Comment