Haryana Police Constable Vacancy 2026: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 की आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। इस भारती को विज्ञापन संख्या 01/2026 के अंतर्गत निकल गया है। दरअसल इस वैकेंसी के जरिए हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के 5500 पदों पर नियुक्ति होगी। लेकिन यह भी शर्त है कि उम्मीदवारों को HSSC CET (Group – C) परीक्षा पास किया होना चाहिए।
बताते चलें कि हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन तौर पर आवेदन चल रहे हैं जिसकी प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 से शुरू हुई है। इसके आवेदन के लिए अंतिम दिवस 25 जनवरी 2026 तक है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in या adv012026.hryssc.com जाएं।
Haryana Police Constable Vacancy 2026 Education Qualification
अगर हम हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बाद करें तो इसके लिए 12वीं पास शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। लेकिन साथ में उम्मीदवार का HSSC CET (Group – C) की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
Haryana Police Constable Vacancy 2026 Age Limit
अगर हम हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 की आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2026 को आधार मानते हुए कम से कम 18 साल की उम्र और अधिकतम 25 वर्ष की उम्र होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए सरकार द्वारा नियमों के अनुसार आयु पर छूट दी गई है।
Haryana Police Constable Vacancy 2026 Eligibility
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इस भर्ती के लिए ज्यादातर पद पुरुष कांस्टेबल के लिए ही रखे गए हैं और महिला उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त पद रखे गए हैं। साथ ही गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के लिए भी अलग से पद है।
Haryana Police Constable Vacancy 2026 Fees
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन की कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, SC और ST सभी वर्गों के लिए आवेदन पूरी तरीके से निशुल्क है।
Haryana Police Constable Vacancy 2026 Selection Process
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस कई चरणों में होगा। सबसे पहले तो उम्मीदवारों को उनके HSSC CET (Group – C) परीक्षा के स्कोर पर ही शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद में शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षा भी आयोजित होगी। जो भी उम्मीदवार इसमें क्वालीफाई होगा उनको आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार इसके बाद चयन किए जाएंगे उनका मुख्य लिखित टेस्ट होगा। जो ऑफलाइन मॉड में OMR शीट के जरिए होगी। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, करंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणित, कंप्यूटर का ज्ञान और हरियाणा के सामान्य ज्ञान से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है। जनरल वाले लोगों को 50% और आरक्षित वर्ग के लोगों को 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
जो लिखित परीक्षा होगी उसके बाद में डॉक्यूमेंट की जांच होगी और इसमें एनसीसी प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंक मिलेंगे। इसके बाद में मेडिकल परीक्षा ली जाएगी जिसमें उम्मीदवार के शारीरिक और मानसिक फिटनेस की जांच होगी।
इसमें शारीरिक परीक्षा की बात की जाए तो पुरुष उम्मीदवारों के लिए उनकी हाइट 170 कम और महिलाओं के लिए 158 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 2.5 किलोमीटर दौड़ 12 मिनट में पूरी करनी होगी। महिलाओं को 1 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी पड़ेगी।
Haryana Police Constable Vacancy 2026 Apply Online
- हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है जिसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in या adv012026.hryssc.com पर जाना पड़ेगा।
- इसके बाद में फॉर्म में अपनी पर्सनल डीटेल्स, शैक्षणिक योग्यता और बाकी की डिटेल भरनी है।
- इसके बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है और उसके बाद में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। जिसको संभाल कर रखें आने वाले वक्त में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी।