Northern Coalfields Limited Bharti 2025: NCL ने विभिन्न पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, यहां से करे आवदेन

Northern Coalfields Limited Bharti 2025: नॉर्थर्न कॉलफील्ड्स लिमिटेड में नौकरी करने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों को अब एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। Northern Coalfields Limited द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम दिनांक 18 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है।

Northern Coalfields Limited Bharti 2025 Post Detail

NCL द्वारा Apprentices के विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। NCL द्वारा भर्ती के माध्यम से कुल 1765 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

इसमें ITI Electrician के 319 पदों पर, ITI Fitter के 455 पदों पर, ITI Welder के 124 पदों पर, ITI Turner के 33 पदों पर, ITI Machinist के 06 पदों पर, ITI Electrician Auto के 04 पदों पर, Bachelor of Electrical Engineering के 73 पदों पर, Bachelor of Mechanical Engineering के 77 पदों पर, Bachelor of Mining Engineering के 75 पदों पर, Bachelor of Computer Science & Engineering के 02 पदों पर, Diploma Back Office Management Finance & Accounting के 40 पदों पर, Diploma in Electrical Engineering के 136 पदों पर, Diploma in Mechanical Engineering के 136 पदों पर, Diploma in Mining Engineering के 125 पदों पर, Diploma in Electronics Engineering के 02 पदों पर, Diploma in Civil Engineering के 78 पदों पर तथा Diploma in Modern Office Management and Secretarial Practices के 80 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

इस भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवदेन कर सकेंगे।

Northern Coalfields Limited Bharti Application Fees

इस भर्ती में आवदेन के लिए सामान्य, ओ.बी.सी., ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी वर्ग सहित सभी वर्गों के लिए आवेदन निःशुल्क रहेगा।

Northern Coalfields Limited Bharti Age Limit

NCL द्वारा Apprentices Vacancy के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए। इसमें सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में अतिरिक्त छुट प्रदान की गई है।

Northern Coalfields Limited Bharti Education Qualification

Northern Coalfields Limited Apprentices Bharti में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में ITI/Graduation/Diploma उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। पात्र अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पूर्व शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लेवें।

Northern Coalfields Limited Bharti Important Documents

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. शैक्षणिक मार्कशीट
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. हस्ताक्षर
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी

Northern Coalfields Limited Bharti Apply Process

नॉर्थर्न कॉलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा जारी अप्रेंटिस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए पात्र अभ्यर्थियों द्वारा NCLCIL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक लेख के अंत में दिया गया है।

अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें और नोटिफिकेशन में मांगी गयी योग्यता के अनुसार अपनी पात्रता सुनिश्चित करे।

अभ्यर्थी आवेदन करते समय फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही भरनी है तथा अपनी व अपने माता-पिता की नाम की स्पेलिंग अवश्य चेक करे। इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, शैक्षणिक अंकतालिका, पासपोर्ट साईज फोटो व हस्ताक्षर आदि को अपलोड कर अपने वर्ग के अनुसार आवेदन पत्र भरना होगा। अंत में आवदेन को अंतिम रूप से सबमिट करना होगा। इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

Read More: Kendriya Vidyalaya Admission Open 2025: केंद्रीय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए नए एडमिशन शुरू, यहां से करें आवेदन

Northern Coalfields Limited Vacancy Official Website

आवेदन प्रारम्भ तिथि : 12 मार्च, 2025

आवेदन की अंतिम तिथि : 18 मार्च, 2025

आधिकारिक नोटिफिकेशन : यहां से डाउनलोड करें

आवेदन करने हेतु आधिकारिक लिंक : यहां पर क्लिक करें

Sharing Is Caring:

Leave a Comment