RBSE 10th 12th Revised Time Table: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से 10वीं व 12वीं परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बोर्ड परीक्षा तथा जेईई मैंस की परीक्षा तिथियों में टकराव के चलते बोर्ड ने कुछ विषयों की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संशोधित टाइम टेबल 11 फरवरी, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा जारी संसोधित 12वीं कक्षा के टाइम टेबल को अभ्यर्थी अपने सब्जेक्ट और कक्षा के अनुसार चेक कर सकते हैं। संशोधित टाइम टेबल में 12वीं कक्षा के विषय संस्कृत साहित्य एवं संस्कृत वाड्ग्मय की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। पहले इस विषय की परीक्षा 22 मार्च को होनी प्रस्तावित थी, जो अब 9 अप्रैल को आयोजित होगी।
इसी तरह इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान एवं रसायन विज्ञान की परीक्षा 03 अप्रैल होनी प्रस्तावित थी। लेकिन अब इन विषयों की परीक्षा 22 मार्च को आयोजित करवायी जाएगी। जबकि कंप्यूटर विज्ञान एवं इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज की परीक्षा 07 अप्रैल के स्थान पर 27 मार्च 2025 को आयोजित होगी।
12वीं कक्षा में समाजशास्त्र की परीक्षा में भी बदलाव किया गया है। जो 27 मार्च को होने वाली थी, लेकिन अब 03 अप्रैल को आयोजित होगी। संशोधित टाइम टेबल के अनुसार 01 अप्रैल, 2025 को अवकाश रहेगा। इस दिन जो परीक्षाएं आयोजित होनी थी, वह अब 04 अप्रैल को आयोजित करवाई जाएगी।
RBSE 10th 12th Revised Time Table Download Process
अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजस्थान बोर्ड रिवाइज्ड टाइम टेबल 2024-25 के लिंक पर क्लिक कर संशोधित टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी संशोधित टाइम टेबल को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
Read More: SBI Amrit Kalash Scheme 2025: ऐसे उठाएं योजना का लाभ, जानिए आवेदन प्रक्रिया!
RBSE 10th Class Revised Time Table
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा दसवीं कक्षा के टाइम टेबल में कोई भी संशोधन नहीं किया गया है। बोर्ड द्वारा केवल 12वीं कक्षा के कुछ विषयों की तिथियां में बदलाव किया गया है।
10वीं व 12वीं कक्षा का टाइम टेबल : यहां से डाउनलोड करें