SBI Amrit Kalash Scheme 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा अमृत कलश योजना नामक एक विशेष फिक्स डिपॉजिट (FD) योजना संचालित की जा रही है। SBI अमृत कलश योजना के माध्यम से निवेशकों को उच्च ब्याज दर पर निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
अमृत कलश योजना के बारे में जानकारी
अमृत कलश योजना की शुरुआत सर्वप्रथम फरवरी, 2023 में की गई। इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि को कई बार बढ़ाया गया। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अमृत कलश योजना में निवेश करने की अंतिम दिनांक को बढ़ाते हुए 31 मार्च, 2025 कर दी है।
अमृत कलश योजना के प्रमुख लाभ
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित इस योजना की अवधि 400 दिन है। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 7.60% और अन्य आम ग्राहकों को 7.10% ब्याज दिया जाता है। इसलिए आप भी अगर FD पर ज्यादा ब्याज दर चाहते हैं तो अमृत कलश योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेशकों द्वारा न्यूनतम 10 हजार रुपये तथा अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक का FD निवेश किया जा सकता है। इस योजना में लाभार्थी को FD पर प्रति माह, प्रति तीन माह और प्रति छः माह के अन्तराल से ब्याज का भुगतान किया जाता है। निवेशक अपनी इच्छानुसार ब्याज का पेमेंट तय कर सकता है। इस योजना में प्रीमेच्योर विदड्राअल की सुविधा भी मिलती है जिससे जरूरत पड़ने पर समय से पहले भी निकासी करवा सकते हैं। इस योजना में TDS आयकर अधिनियम के अनुसार ही काटा जाता है।
अमृत कलश योजना में कौन कर सकता है निवेश?
अमृत कलश योजना में निम्न लोग निवेश करने की योग्यता रखते हैं –
- भारत का कोई भी निवासी
- हिंदू अविभाजित परिवार के सदस्य
- गैर – निवासी भारतीय (NRI)
- नाबालिक (अभिभावक के साथ)
अमृत कलश योजना में कैसे करें निवेश?
निवेशक SBI अमृत कलश योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी नजदीकी किसी भी SBI ब्रांच जाकर निवेश कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नेट बैंकिंग और YONO SBI एप से भी निवेश कर सकते हैं। अमृत कलश योजना के तहत करवाई गयी FD पर भी आम FD की तरह ही लोन लेने की सुविधा भी उपलब्ध है।
Read More: BED New Course Good News: बीएड-एमएड कोर्स हुआ सिर्फ 1 साल का, पार्ट-टाइम में कर सकते हैं पूरा
अमृत कलश योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- निवेशक का आधार कार्ड या पैन कार्ड
- निवेशक की पासपोर्ट साइज फोटो
- निवेशक का बैंक खाता विवरण